Present Indefinite Tense In English Grammar : नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप लोग सिखने जा रहे हैं Present Indefinite Tense के बारे में। मैंने इस Lesson को बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया है, तो चलिए शुरू करते हैं।
Tense 3 प्रकार के होते हैं :
1. Present Tense (वर्तमान कल)
2. Past Tense (भूतकाल)
3. Future Tense (भविष्य काल)
प्रत्येक Tense के चार भेद होते हैं
A. Indefinite
B. Continuous
C. Perfect
D. Perfect Continuous
ज़रूर पढ़िए : Present Continuous Tense Structure, Rules & Examples

Present Indefinite Tense Structure, Rules & Examples
- कार्य वर्तमान काल में सामान्य होता है कर्ता (Subject) के स्वभाव (Nature) या आदत (Habit) को व्यक्त करने के लिए होता है।
- भविष्यकाल में होने वाले निर्णय/कार्यक्रम या शर्त का भाव व्यक्त करने के लिए होता है।
पहचान : हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में ता है, ती है, ते हैं, ता हूँ, ती हूँ आदि शब्द होते हैं.
- Subject के बाद क्रिया का मूल रूप दें परंतु Subject Third Person के Singular Number में रहे तो क्रिया में s या es जोड़ दें।
(A) Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य
यदि Subject He/She/It/Name हो तो :
Rule : Subject + Verb की 1st form + s/es + object + other
यदि Subject I/We/You/They हो तो :
Rule : Subject + Verb की 1st form + object + other
Examples :
कुनाल नाचता है।
Kunal Dances
He goes to School
Raj takes bath
I walk
हम लोग पढ़ते हैं।
We read
तुम खेलते हो।
You Play
वह खेलते हैं।
They play
I read a book
The Sun rises in the east
मेरा भाई खेलता है।
My brother plays
मेरे भाई लोग खेलते हैं।
My brothers play
(B) Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य
Rule : Subject + do/does + not + Verb की 1st form + other
- जब Subject, Third Person, Singular में रहता है तब does not का प्रयोग व अन्य Subject के साथ do not का प्रयोग होता है।
- Main Verb (मुख्य क्रिया) में s/es नहीं लगता है।
वह नहीं खेलता है।
He does not play
राज नहीं खाता है।
Raj does not eat
मैं नहीं दौडता हूँ।
I do not run
हम लोग नहीं पढते हैं
We do not read
वो नहीं खेलते हैं।
They do not play
Rule : Do/does + Subject + Verb की 1st form + other
Examples :
क्या वह खेलता है ?
Does he play ?
क्या राज खता हैं ?
Does Raj eat ?
क्या मैं दौडता हूँ ?
Do I run ?
क्या हम लोग पढ़ते हैं ?
Do we read ?
क्या वह पढ़ते हैं ?
Do they read ?
क्या आपके भाई लोग अंग्रेजी जानते हैं ?
Do your brothers know English ?
(C) Interrogative/Interrogative & Negative Sentences – प्रश्नवाचक/प्रश्नवाचक एवं नकारात्मक वाक्य
Rule : Do/does + Subject + Not + Verb की 1st form + other
Examples :
क्या मैं नहीं खाता हूँ ?
Do i not eat food ?
क्या आप अंग्रेजी नहीं जानते हैं ?
Do you not know English ?
(D) Wh words – Wh शब्द
Why (क्यों), When (कब), How (कैसे), Where (कहाँ), What (क्या), Which (कौन सा), Who (कौन)
Examples :
राज क्या खाता है ?
What does Ram eat ?
आप कहाँ रहते हो ?
Where do you live ?
मैं कब दौड़ता हूँ ?
When do i run ?
वह क्यों जाता है ?
Why does he go ?
उसके भैया कैसे नहीं रोते हैं ?
How does his brother not cry ?
- कुछ वाक्य ऐसे भी होते हैं जहाँ क्रिया ना तो जारी रहती है और न ही पूर्ण दिखाई देती है बल्कि क्रिया सामान्य दिखाई देती है परन्तु वाक्य के अन्त में ता है, ती है, ते है नहीं आता है, चुँकि क्रिया सामान्य है इसलिए वाक्य Present Indefinite के अनुसार बनेंगें।
Examples :
मैं आपसे सहमत हूँ।
I agree with you
मुझे भगवन में विश्वास है।
I believe in God
मुझे आशा है।
I hope
राज को टिया की मदद चाहियें
Raj needs help of Tiya
उसे कुछ चाहियें
He wants something
मुझे आपकी सलाह चाहियें
I want your advice
मुझे यह पता है
I know this
उसे यह पता है
He knows this
से मधुमेह की तकलीफ है
He suffers from diabetes
इस पुस्तक की कीमत 100 रुपये है
This book costs hundred rupees
मुझे अंदाजा है
I guess
- जब कोई कार्य भविष्य में पूर्ण निर्धारित योजना के अनुसार हो तो हिंदी के ऐसे सामान्य भविष्यकाल की क्रिया का अनुवाद Present Indefinite Tense के द्धारा होता है।
- यदि इनका अनुवाद Simple Future Tense की क्रिया से किया जाये तो इसमें भविष्य में कार्य होने की आशा का बोध होता है।
Example :
मैं अगले साल एक कार खरीदूँगा
I buy a Car next year (भविष्य में कार्य होने की योजना या निर्णय)
या
I will buy a Car next year (भविष्य में कार्य होने की आशा)
टेस्ट मैच कल आरम्भ होगा (यह एक योजना है)
The test match starts tomorrow
क्या कल मतदान आरम्भ होगा ?
Does the poll start tomorrow ?
हम कल चलेंगें
We start tomorrow
Note : समाचार पत्रो की Headlines में भी Present Indefinite Tense का प्रयोग करते हैं।
Example :
India wins the final
Final Words : उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको यह Article Present Indefinite Tense In English Grammar पसंद आया होगा , मेरी यही कोशिश रहती है की आपको अच्छे से समझा सकूँ, अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं. धन्यवाद